Nirsa: क्रिसमस को देखते हुए 25 दिसंबर शनिवार को मैथन डैम पर सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए मैथन छठ घाट एवं स्पोर्ट्स होस्टल की तरफ जा सकते हैं. डीवीसी के उप महाप्रबंधक एसके लाल ने बताया कि चूंकि क्रिसमस एवं 1 जनवरी को मैथन डैम पर पर्यटकों की काफी भीड़ होती है, इसलिए संभावित दुर्घटना से बचने के लिए डैम के आसपास वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. सैलानी डैम का पैदल भ्रमण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नए साल के प्रथम रविवार एवं पुराने साल के अंतिम रविवार पर भी मैथन डैम के आसपास वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पर्यटक स्पोर्ट्स होस्टल छठ घाट में जाकर वाहन द्वारा पिकनिक का मजा उठा सकते हैं, जबकि अन्य दिन वाहन लेकर डैम तक जा सकते हैं. माना जा रहा है कि क्रिसमस एवं 1 जनवरी को डैम पर सैलानियों की भीड़ बढ़ेगी. कोरोना महामारी का असर कम होने के बाद इस साल पर्यटकों के मैथन डैम पर उमड़ने की संभावना है. इसलिए 25 दिसंबर एवं 1 जनवरी को पर्यटक पिकनिक के लिए स्पोर्ट्स होस्टल एवं छठ घाट को चुन सकते हैं. यह भी पढ़ें : क्रिसमस">https://lagatar.in/relief-from-cold-on-christmas/">क्रिसमस
पर ठंड से मिलेगी राहत [wpse_comments_template]
क्रिसमस पर 25 दिसंबर को मैथन डैम में वाहनों का प्रवेश वर्जित

Leave a Comment