ने परिवहन विभाग को लॉकडाउन में एक्सपायर्ड लाइसेंस को रेन्यू करवाने के लिए 31 मार्च, 2021 तक का समय देने को कहा [caption id="attachment_36668" align="aligncenter" width="600"]
alt="दस मार्च 2021 को जारी अधिसूचना" width="600" height="400" /> दस मार्च 2021 को जारी अधिसूचना[/caption]
परिवहन विभाग की अधिसूचना पर कब से अमल ?
हालांकि सड़क सुरक्षा को लेकर पलामू पुलिस द्वारा चेक पोस्टों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन सिर्फ हेलमेट एवं कागजातों की जांच की जा रही है. ऐसा लगता है कि उच्चाधिकारियों द्वारा अभी तक अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश नहीं दिया गया है. अब देखना है कि, जिला प्रशासन नई अधिसूचना पर कब तक अमल करना और करवाना शुरू करता है. आपको बता दें कि इससे पहले भी सरकारी आदेश के बावजूद ब्लैक एवं रंगीन फिल्म शॉर्ट कर वाहन चला रहे हैं. लेकिन प्रशासन की नजर इन वाहनों पर नहीं पड़ रही हैं. इसे भी पढ़ें- जानिये">https://lagatar.in/know-whose-board-can-be-installed-in-the-vehicle-the-department-has-issued-a-notification/36060/">जानियेकिनके वाहन में लग सकता है बोर्ड, विभाग ने जारी की अधिसूचना [caption id="attachment_36674" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> अधिसूचना के बावजूद सड़कों पर दौड़ रही हैं प्रेस, पुलिस, आर्माी आदि नाम की स्टीकर लगी गाड़ियां[/caption]

Leave a Comment