Search

रातू रोड के 300 फुटपाथ दुकानदारों के लिए 1 करोड़ की लागत से पिस्का मोड़ में बनेगा वेंडिंग जोन

Ranchi : रातू रोड फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले 300 दुकानदारों को जल्द ही एक स्थायी ठिकाना मिलने जा रहा है. दरअसल रांची नगर निगम पिस्का मोड़ देवी मंडप रोड के पास करीब एक करोड़ (1.07 करोड़) की लागत से एक वेंडिंग जोन बनाएगा. यह वेंडिंग जोन दीनदयाल अंत्योदय- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) के तहत बनाया जाएगा. इसके लिए 20 डिस्मिल जमीन निगम ने पिस्का मोड देवी मंडप के पास चिन्हित भी कर लिया है. वेंडिंग जोन में पिस्का मोड देवी मंडप रोड के दोनों तरफ फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को जगह दी जाएगी. इसमें सब्जी बेचने वाले से लेकर मांस मछली बेचने वाले फुटपाथ दुकानदार शामिल किए जाएंगे.

रातू रोड में लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

पिस्का मोड़ देवी मंडप के पास नया वेंडिंग जोन बनने से रातू रोड में लोगों को सड़क जाम से मुक्ति मिलेगी. बता दें कि वर्तमान में पिस्का मोड में सुबह 9 बसे लेकर रात के 9 बजे तक जाम लगा रहता है. इसकी बड़ी वजह है सड़क किनारे फुटपाथ पर लगने वाला बाजार. वेंडिंग जोन बन जाने के बाद फुटपाथ पर दुकानें नहीं लगेंगी. इससे जाम से मुक्ति मिलेगी.

शहर में 9 से 12 जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी

फुटपाथ दुकदानदारों को स्थाई ठिकाना देने के लिए नगर निगम शहर में 9 से 12 जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने की योजना है. इसके तहत सेवा सदन के समीप, बकरी बाजार, डोरंडा कॉलेज के आसपास, नेपाल हाउस के सामने, नागाबाबा खटाल, एजी मोड़, अरगोड़ा मैदान के आसपास, विधानसभा के समीप, बिरसा चौक, बूटी मोड़, डिस्टिलरी पुल और एचईसी चेक पोस्ट के आसपास वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp