Ranchi : रांची नगर निगम अब शहर में रेहड़ी-पटरी वालों के लिए तय जगह (वेंडिंग ज़ोन) बना रहा है, ताकि बाजार और सड़कें साफ-सुथरी और व्यवस्थित रहें.
इसी के तहत आज मंगलवार, 15 अप्रैल को निगम की टीम ने हरमू हाउसिंग कॉलोनी (वार्ड 26) स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर और श्री पंच मंदिर के आसपास का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान देखा गया कि वहां सड़क किनारे कई दुकानें और ठेले बिना अनुमति के लगे हुए हैं, जिससे आने-जाने में दिक्कत हो रही थी.
नगर आयुक्त संदीप सिंह ने आदेश दिया कि इन दुकानों को हटाकर एक तय जगह पर ही लगाया जाये, जहां सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी.
नगर निगम की टीम ने वहां के वेंडरों से बात कर उन्हें समझाया कि अब तय जगह पर ही दुकान लगानी होग.। निगम जल्द ही वहां साफ-सफाई, पानी और अन्य व्यवस्था करेगा.
बता दें कि पहले भी नगर निगम ने हरमू बाजार इलाके में अभियान चलाकर अवैध दुकानें और ठेले हटाये थे. अब फिर इस क्षेत्र को व्यवस्थित करने का काम शुरू हुआ है.
इसे भी पढ़ें : इंडिया जस्टिस रिपोर्ट: पुलिसिंग में झारखंड 12वें पायदान पर फिसला, बिहार निकला आगे