- 31 मार्च 2025 निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य
Ranchi : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 1.52 करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक वेंडर मार्केट का निर्माण किया जा रहा है, जिसे 31 मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस वेंडर मार्केट में कुल 186 स्ट्रीट वेंडर्स को जगह मिलेगी, जिससे उन्हें स्थायी और सुव्यवस्थित व्यापार करने का अवसर मिलेगा. नगर निगम के अनुसार, इस वेंडर मार्केट में बिजली, पानी और स्वच्छता की बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि वेंडर्स और ग्राहकों दोनों को आधुनिक और स्वच्छ वातावरण मिल सके.
लॉटरी सिस्टम से मिलेगा दुकान आवंटन
वेंडर मार्केट में दुकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जायेगा, ताकि सभी वेंडर्स को पारदर्शी तरीके से स्थान मिल सके. इस योजना का उद्देश्य सड़क किनारे और अव्यवस्थित रूप से व्यवसाय कर रहे स्ट्रीट वेंडर्स को एक निश्चित जगह और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है.
व्यवस्थित होगा बाजार, वेंडर्स को मिलेगा स्थायी ठिकाना
इस मार्केट के निर्माण से मोरहाबादी क्षेत्र में अनियंत्रित रूप से लगने वाले फेरी बाजार को हटाकर एक संगठित व्यापारिक केंद्र बनाया जायेगा, जिससे न केवल वेंडर्स को राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी खरीदारी करने में सहूलियत होगी.
ट्रैफिक जाम की समस्या से भी मिलेगी मुक्ति
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि वेंडर मार्केट के निर्माण से शहर में अनियंत्रित रूप से फैले ठेलों और अस्थायी दुकानों की समस्या हल होगी. साथ ही, सड़क किनारे लगने वाले ठेले हटने से ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी. वेंडर मार्केट बनने के बाद, इसमें दुकानें आवंटित होने से पहले एक सुव्यवस्थित लॉटरी प्रक्रिया कराई जायेगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जरूरतमंद वेंडर्स को ही दुकानें मिलें.
स्थानीय वेंडर्स ने पारदर्शिता और निष्पक्षता की मांग की
मोरहाबादी इलाके में काम करने वाले कई स्ट्रीट वेंडर्स ने इस पहल की सराहना की है. उनका कहना है कि यह कदम उनके व्यापार को स्थायित्व देने में मदद करेगा और उन्हें बार-बार हटाने की परेशानी से राहत मिलेगी. हालांकि, कुछ वेंडर्स इस प्रक्रिया को लेकर पारदर्शिता और निष्पक्षता की मांग कर रहे हैं.
वेंडर मार्केट से क्या होंगे फायदे?
- – स्ट्रीट वेंडर्स को स्थायी व्यापारिक स्थान मिलेगा.
- – बाजार संगठित होने से ग्राहकों को खरीदारी में होगी सहूलियत.
- – सड़क किनारे की अव्यवस्था दूर होगी, ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी.
- – शहर को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित वेंडर हब मिलेगा