Search

सदन में सीपी सिंह और स्वास्थ्य मंत्री में जुबानी जंग

Ranchi: विधानसभा के बजट सत्र के 17वें दिन विधायक सीपी सिंह और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. सीपी सिंह ने सरकार को बबुआ कहा. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीपी सिंह को ललकारते हुए कहा कि उन्हें घमंड हो गया है और घमंड उतार देंगे. कोई लहजा बदल दे तो रास्ता भी बदल देंगे. इस टिप्पणी से नाराज होकर सीपी सिंह ने स्पीकर से कहा कि उन्हें बोलने का अधिकार है और उन्हें सदन में बैठने के लिए नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि इतनी टोका-टोकी अच्छी नहीं है और सदन का समय जाया होता है. सीपी सिंह ने मुख्यमंत्री पर भी कटाक्ष किया और कहा कि मुख्यमंत्री मूंछ ऐंठ रहे हैं और उन्हें ऐंठना भी चाहिए. इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-gets-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-dia-mirza-in-support-of-rhea/">सुशांत

सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को मिला क्लीन चिट, रिया के सपोर्ट में दीया मिर्जा
     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp