Search

अवधेश राय हत्याकांड : 32 साल के इंतजार का अंत, माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा

Lucknow :  कांग्रेस नेता अवधेश राय हत्याकांड में वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया दिया है. करीब 32 साल पुराने हतया मामले में कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी है.  बता दें कि कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की तीन अगस्त 1991 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. अपराधियों ने लहुराबीर स्थित आवास के सामने ही अवधेश राय को गोली मार दी थी. अजय राय की शिकायत पर  मुख्तार अंसारी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. (पढ़ें, गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-on-world-environment-day-took-a-vow-to-protect-the-environment-by-tying-a-rakhi-to-the-tree/">गढ़वा

: विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्ष को राखी बांधकर पर्यावरण की रक्षा का लिया प्रण)

पूरा परिवार 32 साल से कर रहा था सब्र 

अवधेश राय के भाई और कांग्रेस नेता अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अजय राय ने कहा कि यह हमारे कई वर्षों के इंतजार का अंत है. मैंने, मेरे माता-पिता, अवधेश की बेटी और पूरे परिवार ने सब्र रखा था और हम मुख्तार अंसारी के आगे नहीं झुके.  सरकारें आयीं, गयीं और मुख्तार ने खुद को मजबूत किया. लेकिन हमने हार नहीं मानी. आज अदालत ने मुख्तार को मेरे भाई की हत्या के मामले में दोषी ठहराया है. इसे भी पढ़ें : महिला">https://lagatar.in/womens-junior-asia-cup-india-beat-malaysia-2-1/">महिला

जूनियर एशिया कप : भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp