: विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्ष को राखी बांधकर पर्यावरण की रक्षा का लिया प्रण)
उत्तर प्रदेश: अवधेश राय हत्याकांड में जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने दोषी करार दिया।
3 अगस्त 1991 को कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय के भाई अवधेश राय की वाराणसी में अजय राय के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। pic.twitter.com/f90qcTITc5">https://t.co/f90qcTITc5">pic.twitter.com/f90qcTITc5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June">https://twitter.com/AHindinews/status/1665612869839523840?ref_src=twsrc%5Etfw">June
5, 2023
पूरा परिवार 32 साल से कर रहा था सब्र
अवधेश राय के भाई और कांग्रेस नेता अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अजय राय ने कहा कि यह हमारे कई वर्षों के इंतजार का अंत है. मैंने, मेरे माता-पिता, अवधेश की बेटी और पूरे परिवार ने सब्र रखा था और हम मुख्तार अंसारी के आगे नहीं झुके. सरकारें आयीं, गयीं और मुख्तार ने खुद को मजबूत किया. लेकिन हमने हार नहीं मानी. आज अदालत ने मुख्तार को मेरे भाई की हत्या के मामले में दोषी ठहराया है. इसे भी पढ़ें : महिला">https://lagatar.in/womens-junior-asia-cup-india-beat-malaysia-2-1/">महिलाजूनियर एशिया कप : भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराया [wpse_comments_template]