Search

अहमदाबाद कोर्ट में आज तेजस्वी यादव पर आ सकता है फैसला, गुजरातियों को कहा था ठग

Patna: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर मानहानि केस में आज अहमदाबाद की कोर्ट सुनवाई करेगी. पिछली सुनवाई के दौरान गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे. बता दें कि तेजस्वी यादव ने मेहुल चौकसी पर बोलते हुए गुजरात के लोगों का अपमान किया था. साथ ही कहा था कि गुजराती ठग होते हैं. जिसके बाद अहमदाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने इसी बयान के आधार पर 26 अप्रैल को मानहानि का केस दाखिल किया था. जिसके बाद से ही इस मामले में अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में जज डीजे परमार इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं. जिसपर आज फैसला आना है. अब तक इस मामले में पांच बार सुनवाई हो चुकी हैं. इसे भी पढ़ें: QS">https://lagatar.in/qs-world-university-ranking-iit-bombay-made-it-to-the-top-150-universities-in-the-world-got-149th-rank/">QS

World University Ranking : दुनिया की टॉप 150 यूनिवर्सिटी में IIT Bombay ने बनायी जगह, मिला 149वां रैंक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp