Ranchi: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. इसी क्रम में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने शुक्रवार को हतमा भट्टा उप टोला, वार्ड संख्या-02 में चल रहे सत्यापन कार्य का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने लाभुकों से सीधे संवाद किया और योजना को लेकर उनकी प्रतिक्रिया जानी.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना का लाभ हर योग्य लाभुक तक पहुंचे और सत्यापन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए. जिन लाभुकों को अब तक सम्मान राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें भरोसा दिलाया गया कि सत्यापन के बाद उन्हें योजना का लाभ मिलेगा. उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लाभुकों के सत्यापन कार्य में तेजी लाएं. साथ ही, उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सत्यापन फॉर्म के सुचारू वितरण को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें – म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप से भारी तबाही, ऊंची इमारतें जमींदोज, हजारों के मरने की आशंका