Lagatar desk : फिल्म धुरंधर में दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वह अपने घर पर कराई गई एक खास पूजा में शामिल नजर आ रहे हैं.
घर पर कराया वास्तु शांति हवन
अक्षय खन्ना आमतौर पर सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूरी बनाए रखते हैं और अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखना पसंद करते हैं. हालांकि, इस बार उनके अलीबाग स्थित बंगले से जुड़ी झलकियां सामने आई हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अक्षय ने अपने घर पर वास्तु शांति हवन कराया, जिसमें वह खुद भी पूरे विधि-विधान से शामिल हुए.
पुजारी ने शेयर की पूजा की झलकियां
इस पूजा को संपन्न कराने वाले पुजारी ने सोशल मीडिया पर इस मौके की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. खास बात यह रही कि इन पोस्ट्स में अक्षय खन्ना के वायरल ‘Fa9la’ ट्रैक को बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर इस्तेमाल किया गया. पुजारी ने इस सेरेमनी को लेकर दो पोस्ट लिखे -एक मराठी और दूसरा अंग्रेजी भाषा में. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, अक्षय खन्ना के घर पर वास्तु शांति पूजा कराते हुए.
अक्षय खन्ना की सादगी की हुई तारीफ
पोस्ट में पुजारी ने अभिनेता के शांत स्वभाव, सादगी और सकारात्मक ऊर्जा की जमकर सराहना की. साथ ही उनके अभिनय सफर का भी जिक्र किया गया, जिसमें छावा, धुरंधर, दृश्यम 2 और सेक्शन 375 जैसी फिल्मों में निभाए गए उनके किरदारों को याद किया गया. पूजा के बाद अक्षय खन्ना को पुजारी के साथ तस्वीरों में भी देखा गया.
क्या होती है वास्तु शांति पूजा
वास्तु शांति हवन एक पारंपरिक हिंदू अनुष्ठान है, जो घर में वास्तु दोषों को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा, शांति व सुख-समृद्धि के लिए किया जाता है. पूजा के दौरान अक्षय खन्ना सफेद कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए. उनके साथ तीन पंडित हवन-पूजन करते दिखाई दिए.
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा
बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ‘धुरंधर’ शानदार प्रदर्शन कर रही है. यह 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल हो चुकी है. फिल्म ने 28 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग की थी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 10वें दिन रविवार को 58 करोड़ रुपये और 16 दिसंबर को 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब तक फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 411.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment