Search

वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पिटल में एडमिट

LagatarDesk :   एक बार फिर कोरोना अपना कहर बरपाने लगा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब दिग्गज वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दोनों को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ की सेहत में हो रहा सुधार

प्रेम और उमा चोपड़ा का इलाज डॉ जलील पारकर की निगरानी में हो रहा है.  जलील पारकर का कहना है कि प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल दिया गया है. उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. दोनों को एक-दो दिन में छुट्टी मिल जायेगी. इसे भी पढ़े : Bulli">https://lagatar.in/javed-akhtar-furious-at-bulli-bai-app-and-parliament-of-religions-for-provocative-rhetoric-said-surprised-by-the-silence-of-the-pm/">Bulli

Bai App और धर्म संसद में भड़काऊ बयानबाजी पर भड़के जावेद अख्तर, कहा, पीएम की चुप्पी से हैरान हूं

एक दिन पहले जॉन और एकता भी पायी गयी थीं पॉजिटिव

आपको बता दें कि एक दिन पहले जॉन अब्राहम, उनकी वाइफ प्रिया और एकता कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.  जॉन और एकता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. एकता कपूर ने लिखा कि सभी सावधानियां बरतने के बाद भी मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं और उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील करती हूं. जो बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं. इसे भी पढ़े : सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-appeals-to-delhi-high-court-stay-air-indias-disinvestment-process/">सुब्रमण्यम

स्वामी की दिल्ली हाईकोर्ट से गुहार, एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया पर रोक लगायें

कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में

इतना ही नहीं टीवी एक्टर नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी.  इससे पहले बॉलीवुड में बीते दिनों में सीमा खान, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, नोरा फतेही और मृणाल ठाकुर भी  कोरोना से संक्रमिक हो चुके हैं. इसे भी पढ़े : आरबीआई">https://lagatar.in/rbi-approves-offline-digital-payments-now-customers-will-be-able-to-pay-without-internet-and-network/">आरबीआई

ने ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट्स को दी मंजूरी, अब बिना इंटरनेट और नेटवर्क के ग्राहक कर सकेंगे भुगतान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp