सहाय का गुरुवार को दिन के एक बजे मेदिनीनगर स्थित थाना के समीप उनके आवास में निधन हो गया. वे 99 साल के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. उनके निधन की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, उनके घर उन्हें श्रद्धांजलि">https://lagatar.in/lic-of-5-crores-became-32-lakh-crores-now-it-will-be-sold-out-and-you-will-be-left-watching/36401/">श्रद्धांजलि
देने वालों का तांता लग गया. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-vicky-who-went-to-devghar-to-do-labor-was-accused-of-being-held-hostage-by-the-owner-the-family-pleaded-with-ssp/36399/">धनबाद:
मजदूरी करने देवघर गए विक्की को मालिक द्वारा बंधक बनाने का आरोप, परिवार ने SSP से लगाई गुहार
प्रशासन की ओर से दी गई श्रद्धांजलि
alt="" width="600" height="400" />प्रशासन की ओर से सदर एसडीओ अजय सिंह बड़ाईक ने पहुंच कर उनके शव पर फूल माला चढ़ाया और परिवार के सदस्यों को इस दुख की घड़ी में परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा जिला प्रशासन आपके साथ हैं. श्री सहाय के एक पुत्र और दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार हैं.
नीलकंठ सहाय के निधन पर शोक-संवेदना का तांता
श्री सहाय के निधन पर झारखंड पत्रकार संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अवधेश शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार घई ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री सहाय के रूप में पलामू जिला ने अपना एक अभिभावक खो दिया. इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें. इसे भी पढ़ें : इंडो">https://lagatar.in/dhanbad-vicky-who-went-to-devghar-to-do-labor-was-accused-of-being-held-hostage-by-the-owner-the-family-pleaded-with-ssp/36399/">इंडोग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी की कार्यशाला में लिंग भेद और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा

Leave a Comment