Shubham Kishor
Ranchi : झारखंड विधानसभा के पहले चरण में रांची और हटिया में मतदान होना है. पहले चरण में नॉमिनेशन करने का अंतिम दिन 25 अक्टूबर है. लगभग सभी पॉलिटिक्टिकल पार्टियों ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. गुरुवार को समाहरणालय में दिग्गजों का नामांकन होगा. सीपी सिंह, महुआ माजी, अजयनाथ शाहदेव, नवीन जायसवाल गुरुवार को नॉमिनेशन करेंगे.
इसे भी पढ़ें –ICC टेस्ट रैंकिंग : ऋषभ पंत ने कोहली को पछाड़ा, न्यूजीलैंड के रचिन लंबी छलांग लगाकर टॉप-20 में शामिल
रांची विधानसभा के प्रत्याशी सीपी सिंह और महुआ माझी करेंगी नामांकन
वहीं रांची विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी सीपी सिंह भी गुरुवार को नामांकन करेंगे. दिन के 10 बजे दीनदयाल चौक से कार्यकर्ताओं के साथ समाहरणालय पहुंचेंगे. जबकि महागठबंधन से जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी अपने बरियातू स्थित आवास से सुबह 10:30 बजे कार्यकर्तों के साथ समाहरणालय के लिए निकलेंगी.
नवीन जायसवाल और अजयनाथ शाहदेव दिखाएंगे ताकत
हटिया विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी नवीन जायसवाल गुरुवार को दिन के 11 बजे हरमू मैदान से कार्यकर्ताओं के साथ नॉमिनेशन के लिए निकलेंगे. महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव दिन के 10 बजे पुराना विधानसभा मैदान से कार्यकर्ताओं के साथ नॉमिनेशन करने समाहरणलय के लिए निकलेंगे.
इसे भी पढ़ें –रांची से महुआ माजी होंगी JMM प्रत्याशी, पार्टी ने की आधिकारिक घोषणा
Leave a Reply