Search

बोकारो में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन, पशुओं की जांच हुई

Bokaro: बोकारो के महेशपुर में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कोमल स्पर्श ट्रस्ट और जिला पशुपालन विभाग बोकारो की ओर से पंचायतस्तरीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन बोरियाडीह के महेशपुर में हुआ. इस शिविर में बरमसिया पशुचिकित्सालय के डॉ. सुमन कुमार, गिरिवर और अमित मौजूद थे. शिविर में विभिन्न प्रकार के पशुधन जैसे- गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी की जांच के बाद दवाइयां बांटी गयीं. डॉ. सुमन ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के बारे में जानकारी दी. पशुपालकों को पशुओं को स्वस्थ रखने के बारे में बताया. सभी पशुपालकों से पशुओं को टैगिंग कराने का अनुरोध किया. शिविर में 43 पशुपालको को फायदा हुआ. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-may-visit-america-by-the-end-of-this-month-possible-date-23-24-september/">प्रधानमंत्री

मोदी इस माह के अंत में अमेरिका जा सकते हैं, संभावित तिथि 23-24 सितंबर  

पशुओं को कृमिनाशक दवा दी गयी

सभी पशुओं को कृमिनाशक दवा, टॉनिक और मिनरल मिक्सर दवाएं दी गईं. सभी पशुपालकों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के बारे में विस्तार से बताया गया. इस बारे में पंचायत में जगह-जगह पंपलेट चिपकाया गया. संस्था के अध्यक्ष राम आगर सिंह ने बताया की इस तरह का पशु चिकित्सा शिविर पशुपालन विभाग के साथ मिलकर आगे भी लगाया जाएगा. इससे पशुपालकों को लाभ होगा. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-paralympics-indias-fourth-gold-shuttler-pramod-bhagat-achieved-golden-success-by-defeating-britains-daniel/">टोक्यो

पैरालिंपिक :  भारत के नाम चौथा सोना, शटलर प्रमोद भगत का धमाल, ब्रिटेन के डेनियल को हराकर हासिल की स्वर्णिम सफलता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp