मोदी इस माह के अंत में अमेरिका जा सकते हैं, संभावित तिथि 23-24 सितंबर
पशुओं को कृमिनाशक दवा दी गयी
सभी पशुओं को कृमिनाशक दवा, टॉनिक और मिनरल मिक्सर दवाएं दी गईं. सभी पशुपालकों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के बारे में विस्तार से बताया गया. इस बारे में पंचायत में जगह-जगह पंपलेट चिपकाया गया. संस्था के अध्यक्ष राम आगर सिंह ने बताया की इस तरह का पशु चिकित्सा शिविर पशुपालन विभाग के साथ मिलकर आगे भी लगाया जाएगा. इससे पशुपालकों को लाभ होगा. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-paralympics-indias-fourth-gold-shuttler-pramod-bhagat-achieved-golden-success-by-defeating-britains-daniel/">टोक्योपैरालिंपिक : भारत के नाम चौथा सोना, शटलर प्रमोद भगत का धमाल, ब्रिटेन के डेनियल को हराकर हासिल की स्वर्णिम सफलता [wpse_comments_template]
Leave a Comment