Search

धनबाद जिले की 256 पंचायतों में लगेगा पशु चिकित्सा शिविर

Dhanbad : बारिश के मौसम में पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-on-world-tribal-day-students-gave-the-message-of-protecting-nature/">(Dhanbad)

जिले की 256 पंचायतों में दो दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा. शिविर सप्ताह के अंतिम दिन लगेगा. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रवीण सिंह ने बताया कि बारिश के मौसम में पशुओं में बुखार, गलाघोंटू सहित अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है. इसमें पशुओं की जान भी चली जाती है. इसे देखते हुए विभाग ने पशु चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया है. शिविर में पशुओं से जुड़ी तमाम बीमारियों की जांच की जाएगी. मुख्य रूप से डायरिया, बुखार, थनैली, गलाघोंटू, लंगड़ी, पेट मे कीड़ा होना, एनीमिया सहित अन्य बीमारियों की जांच कर जरूरी दवाएं दी जाएंगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-adivasi-youths-and-girls-made-sense-of-ancient-and-modernity-through-their-presentation/">धनबाद

: आदिवासी युवक-युवतियों ने अपनी प्रस्तुति से प्राचीन व आधुनिकता का कराया बोध [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp