Varanasi : वाराणसी के गंगा घाटों के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों पर लगे एक पोस्टर ने विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल वहां के गंगा घाटों और अन्य धार्मिक स्थलों पर गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित लिखे गये पोस्टर लगा दिए गये हैं. ये पोस्टर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के लोगों ने लगाए हैं. साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि जिनकी भी सनातन धर्म में आस्था है, उन सबका स्वागत है. नहीं तो ये कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है, जो लोग से ही यहां घूमने आएं. हालांकि इस तरह की पोस्टर लगाने का ये कोई पहला मामला नहीं है. जब विश्व हिंन्दू परिषद और बजरंग दल ने ऐसा कान किया हो. बीते 25 दिसंबर को चर्च के बाहर हनुमान चालिसा पढ़ा गया था. जबकि 12 जनवरी को वाराणसी के मॉल और रेस्टोरेंट्स के बाहर पोस्टर लगाकर चेतावनी दी गयी थी. जिसमें कहा गया था कि पश्चिमी संस्कृति से जुड़ी पार्टी को सेलिब्रेट ना करें. विश्व हिंदू परिषद के काशी महानगर के मंत्री राजन गुप्ता नका साफ कहना है कि गंगा घाट मंदिर और धार्मिक स्थल सनातन धर्म की आस्था के प्रतीक हैं. इसलिए ये चेतावनी दी जा रही है कि, जो भी गैर सनातनी लोग हैं वे हिंन्दू धर्म के धार्मिक स्थलों से दूर रहें, क्योंकि ये कोई पिकनिक सपॉट नहीं है. साथ ही कहा कि जो लोग सनातन धर्म में आस्था रखते हैं,हम उनका स्वागत करेंगे और दो इसमें आस्था नहीं रखते हैं,उन्हें यहां से खदेड़ देंगे.
इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-3704-new-patients-found-in-jharkhand-in-24-hours-4-deaths-active-cases-14255/">Corona
Update : झारखंड में 24 घंटे में मिले 3704 नये मरीज, 4 की मौत, एक्टिव केस 14255 इसे सिर्फ एक पोस्ट ना समझें - निखिल त्रिपाठी
दूसरा ओर बजरंग दल के काशी महानगर के संयोजक निखिल त्रिपाठी ने कहा कि यह सिर्फ पोस्टर ही नहीं है बल्कि वैसे लोगों के लिए एक चेतावनी भी है, जो हमारी अविरल मां गंगा को एक पिकनिक स्पॉट की तरह समझते हैं. इसलिए पोस्टर लगाकर ये चेतावनी दी गई है कि इस तरह के लोग हमारे धार्मिक स्थलों से दूर रहें, नहीं तो बजरंग दल की ओर से उन्हें दूर कर दिया जाएगा. यहां बता दें कि इस बार वाराणसी के गंगा घाटों के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों की दीवारों पर पोस्टर लगाया है. और उसमें विश्व हिंदू परिषद और बजरंद दल ने साफतौर पर चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें –भारत">https://lagatar.in/second-death-due-to-omicron-in-india-55-year-old-woman-from-odisha-died/">भारत
में ओमिक्रॉन से दूसरी मौत, ओडिशा की 55 साल की महिला की गयी जान [wpse_comments_template]
Leave a Comment