-बांग्लादेश में चिन्मय दास की अविलंब रिहाई की उठी मांग
-हिंदुओं पर लगातार उत्पीड़न विराम के लिए आगे आए विश्व समुदाय
Ranchi: विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत ने रांची के रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही बंग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की अविलंब रिहाई की मांग की. विहिप झारखंड प्रांत के मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा कि बांग्लादेश प्रशासन द्वारा वहां के इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी की गिरफ्तारी प्रशासन की कायरता पूर्ण और अलोकतांत्रिक कार्रवाई है. बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने कहा कि बांग्लादेश सरकार के इस कायरतापूर्ण और अलोकतांत्रिक घटना का पुरजोर विरोध करती है. इस प्रकार से अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार करना, अलोकतांत्रिक और अमानवीय है. हिंदू समाज के मानवाधिकारों का हनन भी है.
हिंदू समाज का हो रहा दमन
विहिप के प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने कहा कि बांग्लादेश में जो घटनाक्रम चल रहा है उसमें वामपंथी, इस्लामिक तत्वों के साथ मिलकर वहां के हिंदू समाज का दमन कर रहे हैं. दुर्भाग्य की बात है कि पूरे विश्व समुदाय ने, वैश्विक संगठनों ने इस घटनाक्रम पर जितनी चिंता व्यक्त करनी चाहिए थी, ऐसी रोक नहीं लगाई है. विश्व हिंदू परिषद पूरे विश्व समुदाय से यह अपेक्षा करती है कि वहां पर हो रहे घटनाक्रम को ध्यान से देखे, उसकी गंभीरता को समझे और बांग्लादेश के प्रशासन पर दबाव बनाए कि हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा की जाए, सुरक्षा की जाए. विहिप प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने कहा कि भारत सरकार का प्रति-उत्तर इस विषय में बहुत ही सावधानीपूर्वक और न्यूनतम रहा है. एक बड़े हिंदू समुदाय के इस प्रकार के उत्पीड़न को भारत सरकार सिर्फ देखती रहे, लंबे समय तक यह भी स्वीकार नहीं किया जा सकता.
इसे भी पढ़ें – एक और भारतवंशी पर डोनाल्ड ट्रंप मेहरबान, काश पटेल को खुफिया एजेंसी FBI का डायरेक्टर नियुक्त किया