
भारतीय सेना के शौर्य पर VHP को गर्व, ऑपरेशन सिंदूर में 90 आतंकवादी ढेर

Ranchi : भारतीय सेना ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस कार्रवाई में लगभग 90 आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सेना के शौर्य पर गर्व व्यक्त किया है और इसे केंद्र सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम बताया है विहिप झारखंड-बिहार प्रांत के सहमंत्री डॉ. बिरेन्द्र साहु ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस साहस और पराक्रम से आतंकवादियों को जवाब दिया है, उस पर पूरा देश गर्व करता है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पहलगाम में मारी गई हिंदू बहनों के सुहाग के सिंदूर का बदला है और शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि भी. डॉ. साहु ने आगे कहा कि पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश मिल गया है कि भारत अब जवाब देने में देर नहीं करता.24 मिसाइलों से की गई यह सटीक और अचानक की गई कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि भारतीय सेना कितनी सक्षम और सजग है. उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला केवल आतंकवादियों पर नहीं, बल्कि आतंकवाद की जड़ पर किया गया है. देशवासियों से उन्होंने अपील की कि वे सजग रहें और सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों, ताकि किसी भी नापाक मंसूबे को सफल न होने दिया जाए.