Search

जमीन विवाद और पुलिस मुखबिरी के शक में हुई थी विहिप नेता मुकेश सोनी की हत्या, रांची पुलिस ने किया खुलासा

Ranchi: जमीन विवाद और पुलिस मुखबिरी के शक में खलारी में विहिप अध्यक्ष मुकेश सोनी की हत्या हुई थी. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी यूनुस अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि 15 दिसंबर को खलारी में मुकेश सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

रेकी कर दिया घटना को अंजाम

पुरानी दुश्मनी की वजह से यूनुस और प्रिंस खान किसी तरह मुकेश सोनी को अपने रास्ते से हटाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने मुकेश सोनी की हत्या की प्लानिंग की थी. मुकेश की हत्या के लिए मुकेश के जेवर दुकान से ही रेकी की जा रही थी. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-pappu-yadavs-party-jap-will-merge-with-congress-hinted-at-executive-meeting/">बिहारः

पप्पू यादव की पार्टी “जाप” का कांग्रेस में होगा विलय, कार्यकारिणी की बैठक में इशारा
15 दिसंबर की देर शाम मुकेश के दुकान से निकलने के बाद रेकी करने वाले लोगों ने यूनुस और प्रिंस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पहले से ही घात लगाए बैठे यूनुस और प्रिंस ने मुकेश सोनी को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्याकांड को अंजाम देने में तीन लोगों की भूमिका है. फिलहाल केवल यूनुस की गिरफ्तारी हो पाई है, जबकि प्रिंस और एक अन्य अपराधकर्मी की तलाश की जा रही है. इसे भी पढ़ें-बर्फीली">https://lagatar.in/icy-winds-lowered-the-mercury-of-jamshedpur-the-temperature-can-go-up-to-7-degrees-in-the-night-and-the-cold-will-increase/">बर्फीली

हवाओं ने गिराया जमशेदपुर का पारा, रात में 7 डिग्री तक जा सकता है तापमान, और बढ़ेगी ठंड 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp