Ranchi: हिंदू सनातन धर्म के सैकड़ों लोगों ने गुरुवार को बापु वाटिका से पैदल मार्च शुरू किया. सभी पैदल मार्च करते हुए रेडियम रोड होते हुए जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम पहुंचे. यहां पर उपायुक्त कार्यालय को हिंदू पर हो रहे हमले को रोकने का लिए आवेदन सौंपा गया. लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले स्थानीय हिंदू को सुरक्षा प्रदान किया जाए. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर हमले हो रहे हैं. उनके मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. पुरोहित पर गलत आरोप लगाकर उन पर अत्याचार किया जा रहा है. इसे जल्द रोका जाना चाहिए.
बांग्लादेश में सैनिक उतारकर सबक सिखाने की जरूरत
विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री बिहार झारखंड के बिरेंद्र बिमल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न की घटना हो रही है. इसे जल्द रोका जाना चाहिए. यह भारत की भूमि रही है. बांग्लादेश का इतिहास भारत का इतिहास रहा है. इन्हें बनाने में भारत की भूमिका है. झारखंड के बलिदानी वीर अल्बर्ट एक्का बांग्लादेश के निर्माण में शहीद हुए थे. आज बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार हो रहा है. भारत का एक सौ दस करोड़ हिंदू समाज आक्रोशित और आंदोलित है. बांग्लादेश भारत के तीन छोर से घिरा हुआ है.
अगर उन्हें लगता है कि बांग्लादेश के हिंदूओं पर अत्याचार कर के बच जाएगा तो उसका भूल साबित होने वाला है. न भारत की पावन भूमि है. बांग्लादेश माता धाकेशरी की भूमि है. वहां से भारत सेवा आश्रम के निर्माता स्वामी परवानंद बांग्लादेश से ही निकले थे. मतुवा समाज आज बांग्लादेश का एक बहुत बड़ा हिंदू समाज है. उसके संस्थापक स्वामी हरीशचंद्र बांग्लादेश के थे. ऐसी पावन भूमि पर अत्याचार आज भारत में हिंदू समाज को कष्ट दे रहा है. यहां पर आक्रोश बढ़ रहा है. विश्व के हिंदू समाज बंगलादेश में हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए एक होने की जरूरत है.
हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार बंद हो
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि भारत से पानी, खाद्य सामग्री पर रोक लगाना चाहिए. ताकि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को जल्द रोका जा सकता है. मौके पर उतम यादव, भैरो सिंह, राजीव कुमार बिटु, मिथलेशर मिश्र, बिरेंद्र सिन्हा, धीरज सिंह, सुजित कुमार सिंह, अशोक पुरोहित, विष्णु जालान, किशन साबु, अमन पुरोहित, धीरेंद्र कुमार व मुनचु राय समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे शामिल