पश्चिम बंगाल हिंसा के खिलाफ धनबाद में विहिप का आक्रोश प्रदर्शन

Dhanbad : पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही कथित हिंसा और राज्य सरकार की निष्क्रियता के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. विहिप के पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद तिवारी ने कहा कि बंगाल में जिस तरह हिंदुओं के घर जलाये जा रहे हैं, हत्याएं हो रही हैं और भय का माहौल बनाया जा रहा है, वह अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह इस मामले में सख्त रुख अपनाये और हिंसा पर रोक लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई करे. उन्होंने कहा इस देश में किसी को हिंसा करने का अधिकार नहीं है. बंगाल सरकार यदि शांति बनाए रखने में असफल है तो केंद्र को हस्तक्षेप कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए.
Leave a Comment