Search

स्कॉच पुरस्कार से नवीजी गईं विभा सिंह

Ranchi: सहकारिता बैंक की चेयरमैन विभा सिंह को सहकारिता बैंक के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन और बेहतर आउटरीच के लिए स्कॉच पुरस्कार से नवाज़ा गया है. यह पुरस्कार वैसे लोगों को दिया जाता है. जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास सहकारिता के क्षेत्र में अच्छा किया है. इसे भी पढ़ें -केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-in-the-clutches-of-central-vigilance-commission-order-for-investigation-regarding-sheeshmahal-report-sought-from-pwd/">केजरीवाल

केंद्रीय सतर्कता आयोग के पंजे में! शीशमहल को लेकर जांच का आदेश, PWD से रिपोर्ट तलब

कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम

इस मौके पर विभा सिंह ने कहा कि यह पुरस्कार उनका नहीं बल्कि झारखंड की जनता का सम्मान है. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार सहकारिता बैंक की टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है.

क्या है स्कॉच पुरस्कार

स्कॉच पुरस्कार एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है जो सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. यह पुरस्कार उन लोगों को सम्मानित करता है जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसे भी पढ़ें -बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-paid-tribute-to-dr-lohia/">बाबूलाल

ने डॉ लोहिया को श्रद्धांजलि अर्पित की

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp