Search

कबड्डी टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए विभावि की टीम गिरिडीह रवाना

Hazaribag : विनोबा भावे विश्वविद्यालय पीजी एथलेटिक क्लब की टीम इंटर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए मंगलवार को गिरिडीह के लिए रवाना हुई. 12 और 13 अक्तूबर को आरके महिला कॉलेज की मेजबानी में टूर्नामेंट संपन्न होगा. टीम को रवाना करते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय की छात्र संकाय अध्यक्ष डॉ अंबर खातून ने शुभकामनाएं दीं. मौके पर पीटीआई उत्तम कुमार और रितेश कुमार भी उपस्थित थे. टीम मैनेजर अजय पासवान के साथ सभी खिलाड़ी रवाना हुए हैं. इनमें 14 पुरुष और 14 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें–डीसी">https://lagatar.in/dc-gave-detailed-information-about-the-program-aapki-yojana-aapki-sarkar-aapke-dwar/">डीसी

ने ”आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की दी विस्तृत जानकारी
इसे भी पढ़ें–कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-encroachment-of-river-being-done-by-land-mafia/">कोडरमा

: भू-माफियाओं द्वारा किया जा रहा नदी का अतिक्रमण
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp