पीएम मोदी अहमदाबाद के साइंस सिटी में आयोजित एक रॉबोटिक प्रदर्शनी में भी शामिल हुए
Ahmedabad : पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने एक बीज बोया था, जो अब वटवृक्ष बन गया है. पीएम ने वाइव्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन करते हुए यह बात कही. श्री मोदी ने समिट में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, वाइव्रेंट गुजरात केवल ब्रांडिंग का कार्यक्रम नहीं है बल्कि उससे भी ज्यादा जुड़ाव का कार्यक्रम है. मेरे लिए यह वो जुड़ाव है जो मेरे और गुजरात के 7 करोड़ नागरिकों और उनके सामर्थ्य से जुड़ा हुआ है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
“Earlier, foreign investors were threatened…,” PM Modi recalls 20-year journey of Vibrant Gujarat Summit
Read @ANI Story | https://t.co/8rTOh02M2P#PMModi #VibrantGujaratSummit #foreigninvestors pic.twitter.com/ksEExXysYb
— ANI Digital (@ani_digital) September 27, 2023
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: PM Modi says, “When Vibrant Gujarat was started, there were no big hotels in Gujarat where foreign guests could stay. Even govt guesthouses used to get full and we used even University guesthouses…” pic.twitter.com/DQao9D8lLK
— ANI (@ANI) September 27, 2023
PM Modi visits robot exhibition in Gujarat, inaugurates Vibrant Gujarat Global Summit
Read @ANI Story | https://t.co/uHthF5ruC9#PMModi #VibrantGujaratGlobalSummit #Robot #exhibition pic.twitter.com/6dqIRXd0nS
— ANI Digital (@ani_digital) September 27, 2023
जान लें कि 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहला वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुआ था. पीएम मोदी अहमदाबाद के साइंस सिटी में आयोजित एक रॉबोटिक प्रदर्शनी में भी शामिल हुए. पीएम ने कहा, 20 साल पहले हमने एक बीज बोया था, जो आज बड़ा एक विशाल और वृहद वाइब्रेंट वटवृक्ष बन गया है. कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर भले ही उस समय मेरे पास ज्यादा अनुभव नहीं था. लेकिन मुझे अपने गुजरात के लोगों पर अटूट भरोसा था.
दुनिया में गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गयी.
पीएम ने कहा कि जो लोग एजेंडा लेकर चलते थे वे उस समय भी घटनाओं का अपने तरीके से आंकलन करने में जुटे हुए थे. कहा गया कि गुजरात से युवा, व्यापारी, उद्योग सब पलायन कर जायेंगे. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि दुनिया में गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गयी. यहां तक कहा गया कि गुजरात कभी भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पायेगा. पीएम मोदी ने कहा, ऐसे में मैंने संकल्प लिया कि किसी भी परिस्थिति में गुजरात को इससे बाहर निकालना है.
और उसके बाद गुजरात हिंसा की आग में जल उठा
इस क्रम में कहा कि आज मुझे स्वामी विवेकानंद की बात याद आ रही है. हर काम को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है, पहले लोग इसका उपहास उड़ातें है, फिर विरोध करते हैं, बाद में उसे स्वीकार कर लेते हैं. मोदी ने याद दिलाया कि 2001 में आये भीषण भूकंप से भी पहले गुजरात लंबे समय तक अकाल की स्थिति से जूझ रहा था. कहा कि भूकंप से लाखों लोग प्रभावित हुए. इस बीच गोधरा की हृदयविदारक घटना हुई और उसके बाद गुजरात हिंसा की आग में जल उठा.
कांग्रेस गुजरात के विकास को लेकर बेरुखी दिखाती रही
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर हल्ला बोला. कांग्रेस पर गुजरात के विकास को लेकर बेरुखी दिखाने का आरो लगाया. पीएम ने कहा, वाइव्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन ऐसे माहौल में किया गया था, जब तत्कालीन केंद्र सरकार गुजरात के विकास को लेकर बेरुखी दिखाती थी. विदेशी निवेशकों को धमकाया जाता था कि गुजरात मत जाओ, इतना डराने के बाद भी विदेशी निवेशक गुजरात आये. यह भी कहा कि साल 2009 में वैश्विक मंदी के दौरान भी इस समिट का आयोजन किया गया था. उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल भी शामिल हुए.