New Delhi : वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी इस माह के अंत तक नये नौसेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे. वह निवर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार का स्थान लेंगे. एडमिरल कुमार 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे. वाइस एडमिरल त्रिपाठी अभी नौसेना के उप प्रमुख हैं.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Vice Admiral Dinesh Tripathi appointed as the next Indian Navy chief
Tripathi is presently the Vice Chief of Navy Staff after having done multiple important assignments in his 40 years career and would assume his new office on April 30. Prior to taking over as Vice Chief of… pic.twitter.com/S6bZyEvigY
— ANI (@ANI) April 18, 2024
दिनेश कुमार त्रिपाठी एक जुलाई 1985 को नौसेना में शामिल हुए थे
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने अभी नौसेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को 30 अप्रैल की दोपहर से नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया है. वाइस एडमिरल त्रिपाठी का 15 मई 1964 को जन्म हुआ था और एक जुलाई 1985 को वह भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ वाइस एडमिरल त्रिपाठी का करीब 30 वर्ष का लंबा और विशिष्ट करियर रहा है. नौसेना के उप प्रमुख का पद संभालने से पहले वह पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रह चुके हैं.
अति विशिष्ट सेवा मेडल और नौसेना मेडल से सम्मानित हो चुके हैं
उन्होंने आईएनएस विनाश की भी कमान संभाली थी. रियर एडमिरल के तौर पर वह ईस्टर्न फ्लीट के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग रह चुके हैं. वह भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के कमांडेंट भी रह चुके हैं. सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला के पूर्व छात्र वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने गोवा के नेवल वॉर कॉलेज और अमेरिका के नेवल वॉर कॉलेज में भी कोर्स किया है. उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और नौसेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है.
Leave a Reply