श्रीराम सेना के उपाध्यक्ष ने समाचार पत्र विक्रेता को दी साइकिल
Dhanbad: धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार 1 फरवरी को श्रीराम सेना संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने समाचार पत्र विक्रेताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया. इसी ख़ुशी पर श्री सिंह ने समाचार पत्र विक्रेता निमाई मंडल को साइकिल भेंट की. कहा धूप-छांव, गर्मी-बरसात और कड़ाके की ठंड में समाचार पत्र विक्रेता ताजा खबरों से रूबरू कराते हैं. उनकी जितनी तारीफ की जाये कम है. हमेशा इनके हर सुख-दुख में साथ रहेंगे. यथासंभव मदद भी पहुंचाने का काम करते रहेंगे. मौके पर समाचार पत्र विक्रेता समिति के अध्यक्ष यदुनाथ मंडल एवं उपाध्यक्ष रामरक्षा सिंह, संगठन के अभिषेक सिंह,समाजसेवी पंकज सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, शेखर पाल, अजय पांडे, अरुण एवं समाचार पत्र विक्रेता समिति के सचिव रजनीकांत पटेल, धर्मेंद्र सिन्हा, बाबूलाल चंद, अवधेश ठाकुर, हरि नंदन ठाकुर, नरेंद्र कुमार सिंह, कैलाश राव ,मनोज प्रसाद गुप्ता,मनोज कुमार, रंजीत मोदक, सुमंत मंडल, माहेश्वरी प्रसाद सिंह, बंधन मंडल, प्रवीण पाल,महादेव मंडल आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment