New Delhi : उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज 9 सितंबर को वोट डाले गये. सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चला. खबर है कि शाम छह बजे मतगणना शुरू कर दी गयी. इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी इंडिया अलायंस के उम्मीदवार और SC के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से हो रहा है.
#WATCH | Delhi: Couting of votes for the Vice Presidential election begins.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
NDA nominee and Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan faces the Opposition INDIA bloc’s nominee and former Supreme Court Judge B. Sudershan Reddy in this election. pic.twitter.com/ZYPPsR65ui
The voting in the Vice Presidential election is over.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 9, 2025
The Opposition has stood united. ALL of its 315 MPs have turned up for voting. This is an unprecedented 100% turnout.
चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसदों को वोट देने का अधिकार मिला था. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव को लेकर कहा कि इस बार विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखाई है. हमारे सभी 315 सांसदों ने वोट डाले हैं.
जान लें कि लोकसभा के 542 सांसदों में से राजग के पास 293 की संख्या है. इनमें भाजपा के 240 सांसद हैं. टीडीपी, जदयू के पास सांसदों की संख्या 16 और 12 है. शिवसेना (शिंदे) के सात और लोजपा के पांच सांसद हैं. यानी 293 वोट एनडीए के पास हैं. आंध्र प्रदेश के वाईएसआरसीपी ने एनडीए के समर्थन की बात कही है.
राज्यसभा की बात करें तो यहां एनडीए के 125 सांसद हैं. भाजपा के 102 सांसद हैं. वाईएसआर कांग्रेस के सात सांसद एनडीए के समर्थन में हैं. यहां एनडीए के 132 सांसद हो गये हैं. विपक्षी गठबंधन की बात करें कि तो उसके 85 सांसद हैं. अनुमान है कि एनडीए के पक्ष में 434 वोट पड़ेंगे. इंडिया गठबंधन को 320 वोट मिल सकते हैं
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment