Search

उपराष्ट्रपति पद का चुनाव : सीपी राधाकृष्णन बनाम सुदर्शन रेड्डी,  पांच बजे तक सांसदों ने वोट डाले, मतगणना शुरू

New Delhi : उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज 9 सितंबर को वोट डाले गये. सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चला. खबर है कि शाम छह बजे मतगणना शुरू कर दी गयी.  इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार  सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी  इंडिया अलायंस  के उम्मीदवार और  SC के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से हो रहा है.

 

 

 

चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसदों को वोट देने का अधिकार मिला था. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव को लेकर कहा कि इस बार विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखाई है. हमारे सभी 315 सांसदों ने वोट डाले हैं. 

 

जान लें कि लोकसभा के 542 सांसदों में से राजग के पास 293  की संख्या है. इनमें भाजपा के 240 सांसद हैं.    टीडीपी, जदयू के पास  सांसदों की संख्या 16 और 12 है.  शिवसेना (शिंदे) के सात और लोजपा के पांच सांसद हैं.  यानी 293 वोट एनडीए के पास हैं. आंध्र प्रदेश के वाईएसआरसीपी ने एनडीए के समर्थन की बात कही है.  

 

राज्यसभा की  बात करें तो यहां एनडीए के 125 सांसद हैं. भाजपा के 102 सांसद हैं. वाईएसआर कांग्रेस के सात सांसद एनडीए के समर्थन में हैं. यहां एनडीए के 132 सांसद हो गये हैं.  विपक्षी गठबंधन की बात करें कि तो उसके 85  सांसद हैं. अनुमान है कि एनडीए के पक्ष में 434 वोट पड़ेंगे. इंडिया गठबंधन को 320  वोट मिल सकते हैं 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp