Search

मुंबई में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर जामताड़ा से गिरफ्तार

Jamtara :  महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार की देर रात जामताड़ा थाना क्षेत्र के राक्खबन मोहल्ला से डकैती की घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान शाहबाज फखरुद्दीन अंसारी उर्फ सन्नी के रुप में हुई. वह राक्खबन मोहल्ले का रहने वाला है.जिसके विरुद्ध महाराष्ट्र के थाणे सिटी में पुलिस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है. यह घटना 19 जनवरी की है. इसे भी पढ़ें-मूलवासी">https://lagatar.in/native-sadan-morcha-burnt-the-effigy-of-former-cm-raghuvar-das/">मूलवासी

सदान मोर्चा ने फूंका पूर्व सीएम रघुवर दास का पुतला

पांच  की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि इस डकैती की वारदात में कुल आठ अपराधकर्मी शामिल थे. जिसमे पांच अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.जिसकी निशानदेही पर सन्नी को जामताड़ा से गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि ये सभी आरोपी मुंबई में लूट,हत्या और डकैती की वारदात को अंजाम देता था. जिसमें बिहार और झारखंड के अपराधकर्मी शामिल हैं. सोमवार को गिरफ्तार आरोपी को मुंबई ले जाने के लिए जामताड़ा व्यवहार न्यायालय से रिमांड की अनुमति मांगी जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp