का गोरखधंधा करने वाले विक्की जायसवाल पर दर्ज हैं आधा दर्जन केस, जमीन कब्जाने के लिए रखता है महिला बाउंसरों की टीम)

कांके में खौफ का दूसरा नाम विक्की जायसवाल, दिनदहाड़े तोड़ देता है किसी की भी बाउंड्री, जैन जी से करोड़ों का लेनदेन

Vinit Abha Upadhyay Ranchi : रांची में रिंग रोड बनने के बाद जमीन खरीद-बिक्री के लिए कांके सबसे हॉट लोकेशन बना हुआ है. लोग कांके में जमीन का टुकड़ा अपने नाम कराने की चाहत रखते हैं, क्योकि लोकेशन बढ़िया है और शहर से पास है. लेकिन लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई पर माफिया, रंगबाज व धोखेबाजों की गिद्ध नजर लगी रहती है. जैसे ही कोई जमीन खरीदने का इच्छुक उनके चंगुल में फंसता है, तो फंसता ही चला जाता है. मोटी रकम देने के बाद भी जमीन का टुकड़ा उसके नाम पर हो पायेगा या नहीं, इसमें संदेह ही है. प्रशासन की नजरों में कांके इलाके में फर्जीवाड़ा, दादागीरी-दबंगई कर जमीन का धंधा करनेवालों में सबसे एक्टिव भू-माफिया विक्की जायसवाल है. पुलिस-प्रशासन उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखा रहा है. वैसे तो उसके खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी सहित जबरन जमीन कब्जाने व बेचने के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं, लेकिन कई भुक्तभोगी ऐसे भी हैं, जो उसके डर से थाना तक नहीं पहुंच पाये हैं. पहुंचे भी हैं, तो पुलिस ने उनके केस को हल्के में लिया है. जानकारी के मुताबिक, विक्की अपने बड़े क्लाइंट्स से सारी डीलिंग कांके रोड स्थित एक दूकान से करता है और एक व्यवसायी जैन जी के साथ भी उसका करोड़ों का लेनदेन है. (इसे भी पढ़ें, जमीन">https://lagatar.in/half-a-dozen-cases-have-been-registered-against-land-scammer-vicky-jaiswal-hires-a-female-bouncer-to-take-over-the-land/">जमीन
का गोरखधंधा करने वाले विक्की जायसवाल पर दर्ज हैं आधा दर्जन केस, जमीन कब्जाने के लिए रखता है महिला बाउंसरों की टीम)
का गोरखधंधा करने वाले विक्की जायसवाल पर दर्ज हैं आधा दर्जन केस, जमीन कब्जाने के लिए रखता है महिला बाउंसरों की टीम)