Search

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को जान से मारने की मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

Lagatardesk : बॉलीवुड के मोस्ट फेमस कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जान से मारने की धमकी मिली है. हालांकि धमकी किसने दी है इसका पता अब नहीं चल पाया है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.  एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. (पढ़ें, जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-devotees-thronged-for-jalabhishek-in-ancient-yogeshwar-mahadev-temple/">जगन्नाथपुर

: प्राचीन योगेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़ )

साइबर सेल ने आरोपी की कर ली है पहचान

मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ कई धारा लगाया है. इसके अलावा पुलिस ने आईटी एक्ट 67 के तहत भी मामला दर्ज किया है. हालांकि खबर यह भी है कि मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने आरोपी की पहचान कर ली है. धमकी देने वाला शख्स वही है जो कैटरीना को सोशल मीडिया पर स्टॉक करता था और अश्लील मैसेज और कमेंट्स भेजता था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें : 43.35">https://lagatar.in/rs-43-35-lakh-fraud-case-madhya-pradesh-and-maharashtra-police-raid-in-jharkhand-two-arrested/">43.35

लाख रुपये ठगी मामला : मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस झारखंड में की छापेमारी, दो गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर कैटरीना को स्टॉक करता था एक शख्स

रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य राजपूत नाम का शख्स कैटरीना को काफी दिनों से सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा था. विक्की कौशल ने उस शख्स को समझाने की कोशिश भी की थी. लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आया. इस बार उसने विक्की और कैटरीना को धमकी दे डाली. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/bollywood-actor-aditya-pancholi-reached-dhanbad-was-stunned-to-see-the-working-of-the-mines/">धनबाद

पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली, खदानों का कामकाज देख कर रह गए दंग

 कैटरीना ने हाल ही में मालदीव में बर्थडे किया सेलिब्रेट

बता दें कि कैटरीना कैफ ने हाल ही में मालदीव में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने गयी थी. मालदीव से लौटते समय कैटरीना को  एयरपोर्ट पर स्पॉर्ट किया गया था. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के साथ मालदीव में इलियाना डीक्रूज भी थीं. वापस लौटते समय वो भी एयरपोर्ट पर मास्क लगाये  स्पॉट हुई. विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी अपनी भाभी कैटरीना कैफ का जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव गये थे. सनी कौशल भी मालदीव से वापस लौट आये हैं और एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. इसे भी पढ़ें : शराब">https://lagatar.in/use-of-cannabis-ganja-instead-of-liquor-should-be-encouraged-bjp-mla/">शराब

के बदले भांग- गांजा के उपयोग को बढ़ावा मिले : भाजपा विधायक

कैटरीना की प्रेग्नेंसी की खबर सुर्खियों में 

बता दें कि मालदीव से वापस लौटते समय जब विक्की और कैटरीना को स्पॉट किया गया था उसमें कैटरीना ने लूज टी-शर्ट पहनी पहना था. जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे थे कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं. इतना ही नहीं  कैटरीना ने मालदीव जाते समय भी लूज ओवरसाइज्ड कपड़े पहने थे. ऐसे में कई लोगों को लग रहा है कि कैटरीना अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ नहीं कहा है. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-news-11-india-owner-arup-chatterjee-also-cheated-former-zip-chairman-of-ten-lakh-rupees/">धनबाद:

न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी ने पूर्व जिप अध्यक्ष से भी ठगे दस लाख रुपये [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp