Search

विक्की कौशल के पिता ने जन्मदिन पर शेयर किए अपने संघर्ष के किस्से

Lagatar desk :  एक्टर विक्की कौशल के पिता और कटरीना कैफ के ससुर शाम कौशल आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के सफर, संघर्ष और उपलब्धियों के बारे में बातें बताईं. साथ ही उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस यात्रा में उनका साथ दिया.

 

 

शाम कौशल ने कहा-‘रब का और सबका शुक्रिया’

 

वीडियो पोस्ट करते हुए शाम कौशल ने कैप्शन में लिखा -रब का और सबका शुक्रिया. शेयर किएवी डियो में वह कहते हैं -70 साल का हो गया हूं. उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरा सफर खूबसूरत बनाया. हाल ही में मैं दादा भी बना हूं, इसलिए बहुत खुश हूं.उन्होंने बताया कि वे पंजाब के एक साधारण परिवार में पैदा हुए थे और गांव के स्कूल में शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन व एम.ए. किया.

 

दोस्त ने दिलाई मुंबई में नई शुरुआत

शाम कौशल ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि पढ़ाई के बाद एक साल तक गांव में नौकरी नहीं मिली. तब एक दोस्त उन्हें मुंबई लेकर आया, जहां शुरुआत में नौकरी तो मिली लेकिन जल्द ही वह भी छूट गई.इसके बाद कुछ दोस्तों की मदद से वे फिल्म इंडस्ट्री में पहुंचे और फाइटर (स्टंटमैन) के रूप में काम सीखा. दो साल बाद उन्हें काम मिलने लगा और धीरे-धीरे उन्होंने अपनी जगह बना ली.

 

एक्शन डायरेक्टर बनने तक का सफर

लगभग 7–8 साल तक स्टंटमैन के तौर पर काम करने के बाद उन्हें एक्शन डायरेक्टर बनने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि फिल्मी दुनिया के लोग बेहद अच्छे हैं और इस उद्योग ने उन्हें बहुत कुछ दिया.उन्होंने यह भी साझा किया कि 2003 में उन्होंने बेहद कठिन समय देखा था, जब उन्हें 50 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. इसके बावजूद फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनका साथ दिया.शाम कौशल ने कहा -मेरी डिक्शनरी में रिटायरमेंट शब्द नहीं है. बचपन से काम कर रहा हूं और अभी भी शूटिंग कर रहा हूं.

 

शाम कौशल का करियर

शाम कौशल पिछले चार दशकों से फिल्म उद्योग से जुड़े हैं.उनके प्रमुख कार्यों में शामिल हैं-गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) भाग मिल्खा भाग (2013) टाइगर जिंदा है (2017)स्टंटमैन से लेकर देश के शीर्ष एक्शन डायरेक्टर बनने तक का उनका सफर प्रेरणा से भरा है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp