Search

विक्की कौशल के घर गूंजी किलकारी, कटरीना कैफ ने बेटे को दिया जन्म

Lagatar Desk :  बॉलीवुड के फेमस कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. कपल ने खुद अपने सोशल मीडिया पर खुशखबरी दी है.

 

विक्की और कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर Blessed लिखा है. फोटो में लिखा है...हमारी खुशियों की सौगात आ गई है. बेहद खुशी और उत्साह के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं.

 

हांलाकि कपल ने बच्चे की तस्वीर रिवील नहीं है. फैंस बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब अपने बच्चे की झलकियां दिखायेंगे. 

 

सेलेब्स और फैन्स दे रहे बधाई

कटरीना और विक्की के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा है. सेलेब्स और फैंस कपल को माता-पिता बनने की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल ने लिखा कि बहुत-बहुत बधाई दोनों को और परिवार को.

 

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने लिखा कि OMGG बधाई हो आप दोनों बहुत खुश हैं. गायिका नीति मोहन ने भी लिखा कि ओएमजी!!!! बधाईयां. गुनीत मोंगा और कई अन्य फैंस ने भी कपल को इस खास मौके पर शुभकामनाएं दी हैं.

https://lagatar.in/big-boss-19-will-have-a-big-twist-pranit-more-will-make-a-grand-entry

https://lagatar.in/coincidence-or-fate-sulakshana-pandit-passed-away-on-the-same-day-as-sanjeev-kumars-death-anniversary

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp