सांसद से 15 साल के काम का हिसाब मांग रही जनता : संजय
Godda : गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) प्रत्याशी प्रदीप यादव के समर्थन कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, राजद के पूर्व विधायक संजय यादव, राज्य हज समिति के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम सहित अन्य नेताओं ने गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. बाद में नेताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बात की. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि गोड्डा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव की जीत पक्की है. गठबंधन एकजुट है. विपक्षी मतभेद की बात कहकर जनता में भ्रम फैला रहे हैं. उनकी साजिश सफल नहीं होने वाली है. हमारा लक्ष्य मोदी हटाओ और देश बचाओ है. पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि इस बार जनता जागरूक हो चुकी और किसी के बहकावे में नहीं आनेवाली है. जनता सांसद से पिछले 15 साल का हिसाब मांग रही है. राज्य हज समिति के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने कहा कि इस बार जनता ने मोदी सरकार को हटाने का पक्का मन बना लिया है. देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह जरूरी भी है. उन्होंने दावा किया कि प्रदीप यादव की जीत भारी मतों से होगी और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. इससे पूर्व इन नेताओं ने गावों में घूम-घूमकर लोगों से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. नेताओं की टोली ने पूर्वी क्षेत्र के कई गांव में पहुंचकर लोगों को समझाया कि संविधान व आरक्षण की रक्षा और गरीबों-जरूरतमंदों के विकास के लिए मोदी सरकार को हटाना जरूरी है.भयमुक्त व्यापार के लिए निशिकांत को दें समर्थन : शाहनवाज
[caption id="attachment_891648" align="aligncenter" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> अल्पसंख्यक व्यवसायियों के शाहनवाज हुसैन[/caption] Godda : गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के समर्थन में अल्पसंख्यक व्यापारियों का विश्वाश जगाने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन बुधवार को गोड्डा पहुंचे. उन्होंने कई प्रतिष्ठित अल्पसंख्यम व्यापारियों से मिलकर भाजपा के लिए समर्थन मांगा. कहा कि भयमुक्त व्यापार के लिए भाजपा प्रत्याशी की जीत जरूरी है. न्यू मार्केट के बड़े मार्वल व्यापारी मो. गुड्डू उर्फ शाहिद के शो-रूम में पहुंचने पर शाहनवाज हुसैन का भव्य स्वागत किया गया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी सरकार में व्यवसायी भयमुक्त होकर व्यापार कर रहे हैं. पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ उठाकर अल्पसंख्यक वर्ग के लोग अपना जीवन सुधार रहे हैं. युवा बैंक से बिना गारंटी के ऋण लेकर अपना कारोबार कर रहे हैं. इसके बाद हुसैन ने बड़े कारोबारी अब्दुल मन्नान, मो. शहाबुद्दीन बबलू, मो. इमरान समेत अन्य अल्पसंख्यक व्यवसायियों से मुलाकात की. मौके पर बिहार के पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन पासवान, प्रीतम गाडिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, नगर महामंत्री प्रेमजीत साह, पप्पू शर्मा, विक्की साह आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/it-is-certain-that-india-alliance-government-will-be-formed-in-delhi-work-will-be-done-to-hammer-the-last-nail-in-santhal-kalpana-soren/">दिल्ली
में इंडिया अलायंस की सरकार बनना तय, संथाल में होगा आखिरी कील ठोकने का काम : कल्पना सोरेन [wpse_comments_template]
Leave a Comment