Search

महाकुंभ में माला बेचने वाली लड़की का वीडियो वायरल, खूबसूरती बनी मुसीबत

Lagatardesk :  महाकुंभ से एक माला बेचने वीली लड़की का वीडियो वायरल हो रही है.वायरल गर्ल का नाम मोनालिसा है, जो मध्य प्रदेश के शहर इंदौर की रहने वाली है. मोनालिसा अपने परिवार के साथ महाकुंभ के मेले में माला बेचने आई है. नीली और अट्रैक्टिव आंखों के चलते ये लड़की वायरल हुइ है.लोग इसे बॉलीवुड एक्ट्रेस से ज्यादा सुदंर बता रहे है.
https://www.instagram.com/reel/DFC4up6vTFs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DFC4up6vTFs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Devraj kharol (@voice_of_rajasthann)

">

मोना लिसा के पीछे पड़े लोग

वायरल वीडियो में मोनालिसा को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी है.जिसमें मोनालिसा लाल सूट में नजर आ रही है.और लोगों ने उसे चारो तरफ से घेर रखा है. इस वीडियो में  यूट्यूबर्स और व्लॉगर्स नजर आ रहे हैं, जो मोनालिसा का इंटरव्यू लेना चाहते हैं .जिसमें मोनालिसा अपने आप को लोगो से बचाते नजर आ रही है. मोनालिसा ने दुपट्टे से अपना चेहरा ढक लिया और उसके घरवाले भी उसे बचा रहे हैं.  

लोगों का फूटा गुस्सा

एक यूजर ने लिखा है, यह लड़की बहुत खतरे में है, पुलिस को इसे सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए. दूसरा यूजर लिखता है, धार्मिक स्थल पर इस तरह की हरकते ठीक नहीं हैं. किसी ने लिखा है, लोग क्यों नहीं समझ रहे हैं कि वो बस एक लड़की है. कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि लोगों की मानसिकता क्या हो गया है, धार्मिक स्थल पर पूजा-पाठ करने की बजाय बेकार की चीजों में ध्यान लगा रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp