Search

धनबाद : स्क्रैप यार्ड में हमले का वीडियो वायरल, देखें कैसे अपराधियों ने चलायी गोली और फेंके बम

DHANBAD:  बाघमारा के ब्लॉक-2 में स्क्रैप उठाव में रंगदारी को लेकर बुधवार को हुई फायरिंग और बमबारी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें बेखौफ अपराधी फिल्मी अंदाज में गोली चलाते और बम चलाते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि BCCL ब्लॉक 2 क्षेत्र से स्क्रैप उठाव में रंगदारी को लेकर राजेंद्र स्टील कंपनी के प्रतिनिधियों और कर्मचारियों पर बुधवार को दोपहर 3.30 बजे नकाबपोश अपराधियों ने फिर से हमला किया था. तीन बाइक पर पहुंचे 7-8 अपराधियों ने कंपनी कर्मचारियों को निशाना बनाते हुए 3 राउंड फायरिंग की. 2 बम भी फेंके गये. संयोग से गोली किसी को नहीं लगी. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचायी. घटना के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गये. वीडियों देखें-

इससे पहले भी हुआ था हमला

जानकारी के अनुसार इससे पहले भी बीते  7 दिसंबर को स्क्रैप उठाव में रंगदारी को लेकर मजदूरों के साथ नकाबपोश अपराधियों ने मारपीट और फायरिंग की थी. मामले में कंपनी प्रतिनिधि अर्जुन यादव के आवेदन पर बाघमारा थाना में तेलोटांड़ निवासी विशु चक्रवर्ती, सिनीडीह के चंडी गयाली एवं मधुबन थाना क्षेत्र के शेख डब्लू के खिलाफ जान मारने की नीयत से फायरिंग करने, मारपीट कर 20 हजार रुपये छीनने तथा स्क्रैप उठाने के एवज में प्रति टन 2000 रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. इसे भी पढ़ें -प्राइवेट">https://lagatar.in/normal-delivery-is-no-longer-common-in-private-hospitals-report/10512/">प्राइवेट

अस्पतालों में नॉर्मल डिलीवरी अब नहीं रही सामान्य – रिपोर्ट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp