Ranchi: हिंदपीढ़ी इलाके में कुछ युवकों के द्वारा एक युवक की पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक युवक की तीन से चार लोग डंडे से बड़ी बेहरमी से पिटाई कर रहे हैं. युवक बुरी तरह से घायल हो चुका है और बार-बार खुद को छोड़ने की गुहार लगा रहा है. इसके बावजूद भी लोग उसकी डंडे से पिटाई कर रहे हैं.
युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि मारपीट की ये घटना तीन चार दिन पहले का है. यह वीडियो हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है. घटना 22 जनवरी की है. इस मारपीट के मामले में पूर्व पार्षद सहित कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. वायरल वीडियो की लगातार न्यूज़ आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में म्यूटेशन के 10.75 लाख केस रिजेक्ट, 67,613 मामले पेंडिंग
[wpse_comments_template]