Search

मछली गाड़ी से वसूली करते PCR वैन का वीडियो वायरल, पुलिस मुख्यालय ने दिया कार्रवाई का आदेश

Ranchi: जामताड़ा जिले की पुलिस के द्वारा अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल हुए वीडियो में देखा जा रहा है कि पीसीआर वैन जिसका नंबर जिसका नंबर JH 21/E 7217 है, उसमें सवार पुलिसकर्मियों के द्वारा मछली लोड पिकअप वैन के चालक से अवैध वसूली किया जा रही है. वाहनों से अवैध वसूली से संबंधित वीडियो वायरल होने से पुलिस सकते में है. वीडियो की सत्यता कितनी है, यह जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा. इसे भी पढ़ें-जस्टिस">https://lagatar.in/9th-death-anniversary-of-justice-lpn-shahdev-lpn-shahdev-was-a-big-agitator-of-jharkhand-with-judicial-service/16744/">जस्टिस

एलपीएन शाहदेव की 9वीं पुण्यतिथि, न्यायिक सेवा के साथ झारखंड के बड़े आंदोलनकारी थे एलपीएन शाहदेव

पुलिस मुख्यालय ने दिया कार्रवाई का आदेश

पीसीआर में सवार पुलिसकर्मियों के द्वारा वाहनों से अवैध वसूली से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में संज्ञान लिया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में जामताड़ा पुलिस को मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

पहले भी हुआ था अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल

जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में बीते 12 अक्टूबर 2020 को भी वीडियो वायरल हुआ था. जामताड़ा पथ स्थित मुरलीपहाड़ी टीओपी में पदस्थापित एक एएसआई द्वारा ट्रक चालकों से देर रात जबरन रुपया वसूली करते वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में रात में पुलिसकर्मी द्वारा ट्रक चालक से दो हजार रुपए की मांग की जा रही थी. पुलिस को राशि देते हुए चालक का फुटेज वायरल हुआ था. वीडियो में नारायणपुर में तीन थाना होने की भी बात हो रही थी. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-police-arrested-2-fleeing-naxals-with-weapons/16734/">चाईबासा

: पुलिस ने भाग रहे 2 नक्सलियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp