Lagatar Desk: हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल से 40 दिनों की पैरोल पर बाहर आने के बाद गुरमीत राम रहीम बागपत के आश्रम में रह रहे हैं. इस बीच वह कई कार्यक्रमों में शामिल भी हो रहे हैं. आज राम रहीम का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर होने की खुशी में हनीप्रीत ने यह केक काटा है.
इसे भी पढ़ें: नोवामुंडी : जर्जर सड़क से लोगों की मिलेगी निजात, टेंडर प्रक्रिया होगी शुरू
View this post on Instagram
हनीप्रीत ने बताया कि उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर की संख्या एक मिलियन से अधिक हो गई है. इसी खुशी में उन्होंने राम रहीम के साथ मिलकर केक काटा है. वीडियो में हनीप्रीत कह रही हैं, “किस तरह करूं शुक्रिया अल्फाज नहीं मिलते, जिन्दगी ना इतनी खूबसूरत अगर पापा आप ना होते. पापा जी हमेशा अपनी शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा और खुशियां देते रहें. फक्र मुझे होता है पापा आपकी रहमत पर, लोग मुझे जब बेटी आपकी कहते हैं.”
इसे भी पढ़ें: बांका: 10वीं की परीक्षा देने जा रही छात्रा की मौत, बाइक से गिरी तो पीछे से ट्रक ने कुचला
जेल से बाहर आकर राम रहीम ने रिलीज किया था अपना एल्बम
इससे पहले रेप के मामले में पैरोल पर जेल से बाहर आए राम रहीन ने अपना नया एल्बम ‘देश की जवानी’ रिलीज किया था. अपने नए गाने में गुरमीत राम रहीम बेहद अलग अंदाज में दिखाई दिये थे.
इसे भी पढ़ें: ED कोर्ट में सशरीर हाजिर हुईं पूजा सिंघल, आरोप गठन पर सुनवाई 1 मार्च को
[wpse_comments_template]