Search

वायरल गर्ल मोनालिसा का वीडियो वायरल, ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री को लेकर दिया जवाब

Lagatar  desk  : महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचकर वायरल हुईं मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मुंबई की सड़कों पर नजर आ रही हैं और जिसमें वह सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एंट्री पर रिएक्ट कर रही हैं.

 

 


फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं मोनालिसा


वायरल गर्ल मोनालिसा जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. कुछ समय पहले ही उनका पहला म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ रिलीज़ हुआ था, जिसमें वह सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ रोमांस करती नजर आई थीं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर वीडियोज़ और रील्स शेयर करती रहती हैं.

 

मुंबई में दिखीं मोनालिसा, पिता के साथ नजर आईं 


सामने आए एक वीडियो में मोनालिसा ब्लैक सूट पहने अपने पिता के साथ मुंबई की सड़कों पर देखा गया. जैसे ही वह वहां पहुंचीं, पैपराज़ी उन्हें कैमरे में कैद करने लगे. इस दौरान पैप्स ने उनसे बिग बॉस 19 में एंट्री को लेकर सवाल किया.

 

बिग बॉस 19 को लेकर मोनालिसा का जवाब


जब मोनालिसा से पूछा गया कि अगर उन्हें ‘बिग बॉस 19’ में जाने का मौका मिले तो क्या वे शो का हिस्सा बनना चाहेंगी, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, हां मैं जरूर जाऊंगी . हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें शो से ऑफर मिला है या नहीं.
‘बिग बॉस 19’ में होंगे बड़े बदलावसलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इस सीजन की थीम ‘रीवाइंड’ होगी और शो 3.5 से 4 महीने तक चलेगा. इसके साथ ही शो में एक बार फिर से ‘सीक्रेट रूम’ की वापसी होगी, जिसे पहले सीजनों में काफी पसंद किया गया था.

 

इन सेलेब्स को किया गया है 'बिग बॉस 19' के लिए अप्रोच


टीवी न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ के लिए मेकर्स ने कई नामी सितारों को अप्रोच किया है, जिनमें शामिल हैं .  गौरव तनेजा, ममता कुलकर्णी, राज कुंद्रा, फैसल शेख,धीरज धूपर ,कृष्णा श्रॉफ ,अपूर्वा मुखीजा,मुनमुन दत्ता ,खुशी दुबे ,राम कपूर ,कनिका मान

 

Follow us on WhatsApp