Search

रांची, टाटानगर समेत 756 रेलवे स्टेशनों में वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगेंगे

Ranchi : रांची, टाटानगर समेत देश  के 756 रेलवे स्टेशनों को वीडियो सर्विलांस सिस्टम (वीएसएस) के लिए चिह्नित किया गया है. देश की मिनी रत्न कंपनी की तरफ से यह परियोजना अगले छह माह में पूरी कर ली जायेगी. वीडियो सर्विलांस सिस्टम (वीएसएस) परियोजना का काम  रेलटेल की तरफ से किया जा रहा है. इसमें देश के ए1, ए, बी और सी श्रेणी के रेलवे स्टेशन शामिल हैं.

निर्भया फंड के तहत हो रहा है काम

रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा के मद्देनजर सर्विलांस सिस्टम लगाये जा रहे हैं.   इन स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. केंद्र सरकार के निर्भया फंड के अंतर्गत यह काम कराया जा रहा है. रेल यात्रियों की सुरक्षा को रेलवे मंत्रालय प्राथमिकता दे रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे के  तहत रांची और टाटानगर रेलवे स्टेशनों में वीडियो सर्विलांस सिस्टम स्थापित किया जायेगा, ताकि रेलवे स्टेशनो को हाईटेक बनाया जा सके.

इन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे

इसी परियोजना के तहत रेलवे स्टेशनों में  इंटरनेट प्रोटोकोल (आइपी) सुविधायुक्त वीडियो सर्विलांस सुविधा बहाल की जायेगी. जिसके तहत प्रतिक्षालयों, रेलवे आरक्षण काउंटरों, पार्किंग, रेलवे स्टेशनों के मुख्य प्रवेश द्वार, निकासी द्वार, फुट ओवरब्रिज, बुकिंग कार्यालयों और प्लेटफार्म में लगाये सीसीटीवी लगाये जायेंगे. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-lecture-on-career-at-bau-youth-think-out-of-the-box/">रांची:

BAU में करियर पर व्याख्यान, ‘लीक से हटकर सोचें युवा’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp