Prayagraj : महाकुंभ में स्नान करने हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. खबर है कि अब तब 55 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु यहां आस्था की डुबकी लगा चुके है. इसी बीच खबर आयी है कि कुछ असामाजिक तत्व महिलाओं के संगम स्नान के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. उन वीडियो को बेचा भी जा रहा है. इस मामले में यूपी पुलिस सतर्क हो गयी है.
कुंभ के वीडियो पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर केस दर्ज
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में महिला स्नानार्थियों के अमर्यादित वीडियो पोस्ट करने और बेचने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ केस दर्ज किये जाने की सूचना है. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के आदेश पर पुलिस सोशल मीडिया पर महाकुंभ से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुट गयी है.
बता दें कि महाकुंभ में पहुंचे कुछ असामाजिक तत्व महाकुंभ में महिलाओं की नहाते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर, उन्हें बेच कर पैसे कमाने में लगे हुए हैं. पुलिस की साइबर टीम इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लगातार सर्च कर रही है.
महिलाओं के नहाने के वीडियो चारे की तरह इस्तेमाल किये जा रहे हैं
जानकारी के अनुसार इस तरह के फोटो, वीडियो कुंभ के नाम पर फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर #mahakumbh2025, #gangasnan, और #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग्स के साथ शेयर किये गये हैं. शर्मनाक और खतरनाक बात यह है कि इनमें शामिल कई सोशल मीडिया अकाउंट लोगों को पोर्नोग्राफिक कंटेंट वाले टेलीग्राम चैनल तक ले जाने के लिए महिलाओं के नहाने के वीडियो को चारे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं
महाकुंभ में अब तक सोशल मीडिया से संबंधित 12 FIR दर्ज की गयी है
पुलिस के अनुसार इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि इस अकाउंट से महिला स्नानार्थियों की अशोभनीय वीडियो पोस्ट की जा रही थीं. इसके अलावा टेलीग्राम चैनल CCTV CHANNEL 11 के खिलाफ भी FIR दर्ज की गयी है. इस चैनल पर भी आरोप है कि यहां महिला स्नानार्थियों के वीडियो बेचे जा रहे थे. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तार करने की कोशिश में लगा गयी है. प्रयागराज महाकुंभ में अब तक सोशल मीडिया से संबंधित12 FIR दर्ज की गयी है.
महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि यह अति अशोभनीय एवं संवेदनशील मामला है. महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है. महाकुंभ में पुण्य कमाने आयी स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3