Search

128वां गोपाल गौशाला मेला: आस्था, परंपरा और भव्यता का संगम, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया शुभारंभ

शहर के मध्य पंचाम्बा स्थित श्री गोपाल गौशाला परिसर में 128वें गोपाल गौशाला मेले का विधिवत उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि सदर विधायक व नगर विकास मंत्री सुदिब्य कुमार सोनू, सदर एसडीएम व गौशाला समिति के अध्यक्ष श्रीकांत यशवंत विस्पुते, मेला संयोजक मुकेश साहू व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सोनू ने कहा कि सरकार ने बेसहारा व बेजुबान पशुओं की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए काफी सोच-विचार कर गौशालाओं की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने एसडीएम स्तर के अधिकारी को गौशाला समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है, ताकि सभी व्यवस्थाओं में निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। सचिव प्रवीण बगेड़िया ने कहा कि इस वर्ष का गौशाला मेला विशेष आकर्षणों से भरपूर है।
Follow us on WhatsApp