देशभर में 17वां रोजगार मेला आयोजित, रांची में कुल 187 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
देशभर में रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केंद्र सरकार द्वारा 17वां रोजगार मेला आयोजित किया गया. यह आयोजन देश के 40 विभिन्न स्थानों पर एक साथ किया गया जिसमें कुल 51,000 नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशेष वीडियो संदेश के माध्यम से सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि रोशनी का त्यौहार दिवाली सभी के लिए नई रोशनी लेकर आया है.उत्सव के बीच नियुक्ति पत्र मिलना उत्सव का उल्लास और सफलता की डबल खुशी है. सभी 51,000 अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई. यह सिर्फ नियुक्ति पत्र नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा का अवसर है. आप जैसे युवा ही भविष्य के भारत की नींव मजबूत करेंगे.
