22 वोट, 1 लड़की! हरियाणा के वोटर लिस्ट में ब्राजीलियन मॉडल की फोटो?/ live lagatar news
राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस लड़की की तस्वीर दिखाकर फर्जीवाड़े का दावा किया था — वो असल में कोई भारतीय नहीं, बल्कि ब्राजील की मॉडल निकली!
जांच में सामने आया कि यह तस्वीर 2017 में एक रॉयल्टी-फ्री वेबसाइट पर अपलोड की गई थी, और किसी ने इसे वोटर लिस्ट में 22 बार इस्तेमाल कर लिया!
अब सवाल ये उठता है — गलती किसकी है? चुनाव आयोग की, डेटा एंट्री वालों की, या फिर उस सिस्टम की, जो निष्पक्ष चुनाव का भरोसा दिलाता है?
