झारखंड में 3.15 करोड़ के 11 इनामी समेत 28 नक्सली ढेर, दो सेंट्रल कमिटी मेंबर भी मारे गए!
झारखंड में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को नक्सलवाद के खिलाफ लगातार बड़ी सफलता मिल रही है. 1 जनवरी से 15 सितंबर, 2025 तक, राज्य के लातेहार, चाईबासा, बोकारो, हजारीबाग, पलामू और गुमला जिलों में हुई मुठभेड़ों में कुल 28 नक्सली मारे गए हैं. इनमें 11 इनामी नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर कुल 3.15 करोड़ का इनाम घोषित था. मारे गए नक्सलियों में दो सेंट्रल कमेटी मेंबर प्रयाग मांझी और सहदेव सोरेन भी शामिल हैं.यह सफलता केंद्र सरकार के मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
