धनबाद में 110 फीट ऊंचा पूजा पंडाल धराशायी, लाइट गेट भी गिरे…बाल-बाल बचे लोग
धनबाद: शुक्रवार को शहर में लगातार बारिश और हवाओं के बीच कई हादसे सामने आए. सबसे बड़ा हादसा भूली बी ब्लॉक में हुआ जहां तिरुपति बालाजी मंदिर की थीम पर बन रहा करीब 110 फीट ऊंचा भव्य पूजा पंडाल अचानक धराशायी हो गया. इस पंडाल के निर्माण पर लगभग 9 लाख 50 हजार रुपये की लागत आई थी. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई वरना बड़ा नुकसान हो सकता था.भूली बी ब्लॉक में हर साल धूमधाम से पूजा का आयोजन किया जाता है. इस बार विशेष रूप से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा था. लेकिन हादसे के बाद पूजा समिति ने तुरंत पंडाल को पूरी तरह हटाने का काम शुरू कर दिया. समिति के सदस्यों का कहना है कि अब नई व्यवस्था पर निर्णय लेकर पूजा की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.
