Search

जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने वाली ऐतिहासिक घोषणा!

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है। बुधवार को तेजस्वी यादव ने बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे बिहार की जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देंगे। बिहार सरकार द्वारा जीविका दीदियों के साथ किया जा रहा अन्याय अभूतपूर्व है। जब हम बिहार दौरे पर थे, तो जीविका दीदियों की टोलियाँ आकर ज्ञापन सौंपती थीं और अपनी पीड़ा व्यक्त करती थीं। उनकी पीड़ा को देखते हुए, हमने स्थिति का अध्ययन किया और यह निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री (कम्युनिटी मोबिलाइज़र) जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देंगे और उनका वेतन बढ़ाकर 30,000 रुपये करेंगे। - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
Follow us on WhatsApp