गिरिडीह में खदान बनी मौ*त का कुआँ, किशोरी की डूबने से मौ*त/ live lagatar news
जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के चीनो स्थित बंद खदान में नहाने गई 15 वर्षीय किशोरी की डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान रानी कुमारी के रूप में हुई है। वह राजगंज थाना क्षेत्र के बसहर निवासी चिंता राय की पुत्री थी। रानी बचपन से अपने नाना जगन्नाथ सिंह के घर चीनो घटवार टोला में रह रही थी। सोमवार को रानी अकेले खदान में स्नान करने गई थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हो सके।
