गिरिडीह में मवेशी लदे पिकअप की चपेट में मासूम की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, घंटों सड़क जाम
गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाय मुख्य मार्ग स्थित पलमरुआ गांव में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक मवेशी लदा तेज रफ्तार पिकअप वाहन दो वर्षीय मासूम गुलाब चंद को कुचलते हुए गुजर गया, जिससे मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पलमरुआ निवासी बिशुन पंडित का पुत्र था।
