रांची के पूर्व DC राय महिमापत रे के खिलाफ ACB ने PE दर्ज की, कार्रवाई की तैयारी
झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. इस वर्ष शराब घोटाला, हजारीबाग में हुए लैंड स्कैम और अन्य चर्चित मामलों में एक के बाद एक कर्रवाई के बीच एसीबी ने रांची के पूर्व डीसी और फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए आईएसएस अधिकारी राय महिमापत रे के खिलाफ पीई दर्ज कर ली है. पीई दर्ज करने के लिए एसीबी ने राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद एसीबी ने राय महिमापत रे के विरुद्ध अपनी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे नए खुलासे होने की संभावना है.
